Tuesday, March 28th, 2023

Meerut News : डॉक्टर मृदुला शर्मा को मिलेगा राज्य अध्यापक का पुरस्कार, जल्द होंगी सम्मानित : Lokmat Daily

Meerut News : डॉक्टर मृदुला शर्मा को मिलेगा राज्य अध्यापक का पुरस्कार, जल्द होंगी सम्मानित : Lokmat Daily

मेरठः शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों में अब मेरठ का नाम भी शामिल हो गया है. उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश अनुसार माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी किए गए 2022 राज्य अध्यापक पुरस्कार में मेरठ इस्माइल गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. मृदुला शर्मा को भी स्थान मिला है.

उन्हें राज्य अध्यापक पुरस्कार से जल्द ही सम्मानित किया जाएगा. दरअसल यूपी में कुल 14 शिक्षकों का इस राज्य पुरस्कार के लिए चयन हुआ है. जिसमें मेरठ से डा. मृदुला शर्मा, सहारनपुर से सुशील त्यागी, मुजफ्फरनगर से चंद्रमोहन शर्मा शामिल है.

मेरठ जागृति विहार में रहने वाली मृदुला शर्मा के करियर की शुरुआत बतौर हिंदी प्रवक्ता से हुई थी. वह एसएसबी इंटर कॉलेज हापुड़ में प्रवक्ता रही. इसके बाद त्रिशला देवी कन्या इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल बनी. उसके बाद से वह इस्माइल इंटर कॉलेज मेरठ में बतौर प्रिंसिपल से कार्यभार संभाल रही है.

बेटियों को शिक्षा के साथ देती है विशेष प्रशिक्षण

काॅलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न स्किल से संबंधित कोर्सों का भी संचालन करती हैं . उन्होंने निशुल्क डायमंड ज्वेलरी कोर्स शुरू किया था. ताकि छात्राएं इसकी ट्रेनिंग ले सके.वही स्कूल में व्यवस्था सुधारने के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति, शिक्षण में प्रोजेक्ट पर फोकस किया. यही कारण है कि 10वीं और 12वीं में स्कूल का परिणाम भी शत-प्रतिशत ही देखने को मिलता है.

शिक्षिका के रूप में कार्यभार संभाला

बताते चले कि इस्माइल इंटर कॉलेज में जब उन्होंने शिक्षिका के रूप में कार्यभार संभाला था. तब बेटियां स्कूल नहीं आती थी. डॉ मृदुला शर्मा ने न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत करते हुए बताया कीबेटियों की स्कूल में उपस्थिति शत-प्रतिशत रहे. इसके लिए मां बेटी सम्मेलन का आयोजन कराया. सभी छात्राओं की माताओं को शिक्षा का महत्व बताया. इसका सुखद परिणाम यह रहा कि स्कूल में आप 100% छात्रों की उपस्थिति रहती है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : March 19, 2023, 14:13 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: