नई दिल्ली. फरवरी महीने में बाइक और स्कूटर्स की सेल्स रिपोर्ट हमारे सामने आ चुकी है. दोपहिया वाहनों की सेल में 18 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज गई. पिछले महीने में बिक्री 8,29,810 यूनिट रही, जो फरवरी 2022 में बेची गई 7,03,228 यूनिट्स से 1,26,582 यूनिट वॉल्यूम ग्रोथ थी और फरवरी 2023 में हीरो की एक सस्ती बाइक ने करीब 50 फीसदी की ग्रोथ दर्ज करते हुए जबरदस्त बिक्री हासिल की.
इस दौरान इस बाइक के 2.8 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच डाली. इस अकेली बाइक ने बाकी सभी बाइक्स और स्कूटर्स को पछाड़ दिया और फरवरी महीने में इंडिया की बेस्टसेलिंग बाइक बन गई.
यह भी पढ़ें : फैमिली कार खरीदने की है प्लानिंग ? इंडिया की सबसे धांसू 7 सीटर मॉडल्स
स्प्लेंडर और एक्टिवा में कड़ी टक्कर होती है.
फरवरी में स्प्लेंडर ने फिर से बाजी मार ली.
एक्टिवा सेल के मामले में नंबर 2 पर रहा.
बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर
1. हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर एक बार फिर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही है. फरवरी 2023 में इसकी 2,88,605 यूनिट्स की सेल हुई है. जबकि एक साल पहले फरवरी 2022 में 1,93,731 यूनिट्स बिकी थीं और स्प्लेंडर ने इस तरह करीब 49 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. इस बाइक की कीमत सिर्फ 72 हजार रुपये से चालू होती है.
यह भी पढ़ें : पेट्रोल मॉडल से कितनी महंगी Maruti Brezza CNG, खरीदना फायदे का सौदा ?
Honda Activa
दूसरे नंबर पर Honda Activa स्कूटर रहा है और स्प्लेंडर ने सेल फरवरी 2023 में इसकी सेल 20.08 फीसदी बढ़कर 1,74,503 यूनिट्स पहुंच गई है और खबर है जल्द ही होंडा एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जो एक्टिवा स्कूटर का एक इलेक्ट्रिक वेरिएंट हो सकता है.
Bajaj Pulsar
बजाज पल्सर लिस्ट में तीसरे पायदान पर रही है और इसकी सेल में भी 45.78 फीसदी का सुधार देखने को मिला और फरवरी 2023 में इस बाइक की 80,106 यूनिट्स बिकी हैं. पल्सर 220F को फिर से लॉन्च करने के बाद, कंपनी ने अपनी पल्सर एनएस रेंज को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है और यह अब पहले से ज्यादा अपीलिंग बाइक है.
HF Delux
फरवरी 2023 में एचएफ डीलक्स की बिक्री 25.86 प्रतिशत घटकर 56,290 यूनिट रह गई. यह लिस्ट में चौथे नंबर पर रही और यह हीरो की पॉपुलर बाइक्स में से एक है.
TVS Jupiter
लिस्ट में 5वें नंबर पर टीवीएस जुपिटर स्कूटर रहा. फरवरी 2023 में TVS Jupiter की बिक्री 14.44 प्रतिशत बढ़कर 53,891 यूनिट हो गई और फरवरी 2022 में इसकी 47,092 यूनिट्स सेल हुईं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : March 19, 2023, 10:34 IST