Tuesday, March 28th, 2023

साढ़े 3 लाख रुपये सस्ती हुई विश्व प्रसिद्ध गाड़ी, ताकत में फॉर्च्यूनर से भी तगड़ी, खरीदने का सबसे अच्छा मौका : Lokmat Daily

साढ़े 3 लाख रुपये सस्ती हुई विश्व प्रसिद्ध गाड़ी, ताकत में फॉर्च्यूनर से भी तगड़ी, खरीदने का सबसे अच्छा मौका : Lokmat Daily

हाइलाइट्स

टोयोटा ने हिलक्स पिकअप को भारत में पिछले साल लॉन्च किया था.
हिलक्स में पावरफुल 2.8-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है.
हिलक्स सीधे सेगमेंट में इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस को टक्कर देता है.  

Toyota SUVs Price Cut: एक ओर ज्यादातर कार कंपनियां अपनी गाड़ियों पर कीमत बढ़ाने का ऐलान कर रही हैं, दूसरी ओर टोयोटा ने अपनी एक पॉपुलर गाड़ी पर साढ़े 3 लाख रुपये से ज्यादा घटा दिए हैं. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने हिलक्स पिक-अप की कीमतों में बदलाव किया है. टोयोटा हिलक्स विश्व स्तर पर बिकने वाला सबसे भरोसेमंद पिक-अप ट्रकों में से एक है और विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है. यह मॉडल मजबूत IMV लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस पर बना है, जिस पर Fortuner और Innova Crysta को भी बनाया गया है.

एसयूवी ट्रक की एक्स शोरूम कीमत अब 30.40 लाख रुपये से शुरू होती है. टोयोटा हिलक्स पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत 33.99 लाख रुपये रखी गई थी. मतलब हिलक्स अब 3.6 लाख रुपये सस्ती हो गई है. हालांकि, कीमत में गिरावट केवल बेस वेरिएंट पर की गई है, जबकि टॉप-स्पेक हाई वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.

ये भी पढ़ें- आपके पास होगी ये कार तो पड़ोसी-रिश्तेदार हो जाएंगे फैन, हर कोई मांगता फिरेगा चाबी, खूबसूरती की दीवाने हैं सब

ये मॉडल हुए महंगे
टोयोटा हिलक्स हाई मैनुअल अब 1.35 लाख रुपये से ज्यादा महंगा हो गया है और अब इसकी कीमत 37.15 लाख रुपये है, जबकि हिलक्स हाई एटी की कीमत 1.10 लाख रुपये बढ़ गई है और इसे 37.90 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है. सभी कीमत एक्स-शोरूम हैं. हिलक्स के दूसरे बैच के लिए बुकिंग पुरानी कीमतों पर इस साल की शुरुआत में भारत में शुरू हुई थी.

ये भी पढ़ें-  100% ‘शुद्ध लोहा’ है ये गाड़ी, किसी में नहीं टकराने की हिम्मत, फैमिली से प्यार करने वाले खरीदते हैं ये कार

शानदार फीचर्स और 3 साल की वारंटी
हिलक्स के फीचर्स की बात करें तो इसमें डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री सीटें, रियर पार्किंग सेंसर, टायर एंगल मॉनिटर, ट्रैक्शन कंट्रोल और सात एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं. टोयोटा हिलक्स पर 3 साल/100,000 किमी की वारंटी भी देती है. हिलक्स सीधे सेगमेंट में इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस को टक्कर देता है.

पानी में चला सकते हैं पिकअप
हिलक्स के इंजन की बात करें तो इसमें 2.8-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, जो 201 बीएचपी की पावर और 420 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. यह एसयूवी ट्रक 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. हिलक्स के सभी मॉडल 4×4 ड्राइव क्षमता के साथ आते हैं.  साथ में एक लो-रेंज का गियरबॉक्स भी है, जो आगे और पीछे के इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, 29 डिग्री का एक एप्रोच एंगल, 26 डिग्री का एक डिपार्चर एंगल और 700 मिमी की पानी की गहराई में लेकर जा सकता है.

Tags: Auto, Auto News, Autofocus, Automobile, Toyota, Toyota Motors

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: