नई दिल्ली. अगर सुरक्षित निवेश चाहते हैं तो बैंक में FD करा सकते हैं. वैसे तो बैंक या पोस्ट ऑफिस में एफडी सुरक्षा के लिहाज से सबसे ज्यादा लोकप्रिय निवेश विकल्प रहा है. लेकिन कम ब्याज दरों के चलते लोगों इससे इंटरेस्ट कम होता जा रहा था. अब आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बढ़ोत्तरी के बाद बैंकों ने भी सावधि जमा (fixed deposit) पर ब्याज दरों में जमकर वृद्धि की है. जिसके चलते निवेशकों का एक बार फिर से इसकी तरफ रुझान बढ़ता जा रहा है. आज हम एक बार फिर एक ऐसे बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप 9% तक ब्याज पा सकते हैं, वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 9.50 ब्याज मिलेगा. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में…
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक एक ऐसा बैंक है, जो आम जमाकर्ताओं को 9 फीसदी तक एफडी पर ब्याज दर दे रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 50 बीपीएस अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. जिसका मतलब है कि इस बैंक में वरिष्ठ नागरिक सावधि जमा खाता धारक को सालाना 9.50 प्रतिशत तक का रिटर्न मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: अब बैंक को भी दे सकते हैं लोन, EMI की तरह हर महीने मिलेंगे 12000 रुपये, पैसा भी रहेगा सेफ, जान लीजिए स्कीम?
आम जनता के लिए बैंक एफडी रिटर्न
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, निजी ऋणदाता बैंक 181-201 दिनों के कार्यकाल के लिए सावधि जमा पर 8.75 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. 501 दिनों के लिए सामान्य सावधि जमा पर बैंक द्वारा दी जाने वाली एफडी दरें 8.75 प्रतिशत हैं. हालांकि, 1001 दिनों के कार्यकाल के लिए सावधि जमा पर, यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 9 प्रतिशत सावधि जमा ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.
वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा कितना ब्याज
किसी भी अन्य बैंक की तरह, यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को सावधि जमा पर अतिरिक्त 50 बीपीएस ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. इसका मतलब है, अगर कोई वरिष्ठ नागरिक यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक में 181 से 201 दिनों और 501 दिनों के लिए FD करवाता है, तो 9.25 प्रतिशत प्रति वर्ष ब्याज मिलेगा. हालांकि, 1001 दिनों के कार्यकाल के लिए एक वरिष्ठ नागरिक सावधि जमा खाते पर, इस बैंक द्वारा दी जाने वाली सावधि जमा दर 9.50 प्रतिशत है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank FD, Business news in hindi, FD Rates, Fixed deposits
FIRST PUBLISHED : March 19, 2023, 07:42 IST