Tuesday, March 28th, 2023

सपा का 2024 के लोकसभा चुनाव में UP में 50 सीटें जीतने का टारगेट, अखिलेश बोले- BJP को हराने में क्षेत्रीय दल निभाएंगे अहम भूमिका : Lokmat Daily

सपा का 2024 के लोकसभा चुनाव में UP में 50 सीटें जीतने का टारगेट, अखिलेश बोले- BJP को हराने में क्षेत्रीय दल निभाएंगे अहम भूमिका : Lokmat Daily

हाइलाइट्स

सपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में UP में 50 सीट जीतने का लक्ष्य रखा.
सपा विपक्षी दलों के साथ मिलकर BJP का मुकाबला करेगी, मगर कांग्रेस से भी दूरी रखेगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि PM के चेहरे पर चुनाव के बाद फैसला किया जाएगा.

कोलकाता. समाजवादी पार्टी (samajwadi party) ने 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election-2024) में उत्तर प्रदेश की कुल 80 लोकसभा सीट में से कम से कम 50 सीट जीतने और यह सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है. जिससे राज्य में भाजपा की हार तय हो. सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो-दिवसीय बैठक शनिवार को कोलकाता में शुरू हुई. जिसमें इस साल तीन हिंदी भाषी राज्यों- छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की नीतियों और रणनीतियों पर चर्चा की गई. सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से कहा कि ‘बैठक के पहले दिन, हमने संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की. 2024 में हमारी योजना उत्तर प्रदेश से कम से कम 50 सीट जीतने की है.’

बाद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश में भाजपा के रथ को रोकने के लिए सब कुछ करेगी. उन्होंने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है, जो भाजपा को रोक सकता है. क्योंकि उसके पास सबसे अधिक सीटें हैं. पूरा देश समाजवादी पार्टी की तरफ देख रहा है. हम उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराएंगे. भाजपा ने बहुत झूठ बोला है, चाहे वह डीजल, पेट्रोल या एलपीजी की कीमतें हों या मूल्य वृद्धि हो.’ उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा बड़े कारोबारी घरानों के लिए काम करती है. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कोलकाता में 11 साल के अंतराल के बाद हो रही है.

BJP-कांग्रेस से बराबर दूरी
तृणमूल कांग्रेस (TMC) और समाजवादी पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ मिलकर लड़ने पर सहमति जताई थी और कांग्रेस (Congress) को ऐसे किसी भी गठबंधन से बाहर रखने की बात कही थी. सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद कहा था कि ‘यह फैसला किया गया है कि तृणमूल और सपा मिलकर भाजपा का मुकाबला करेंगी. दोनों दल कांग्रेस से भी दूरी बनाए रखेंगे.’ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी पार्टी भाजपा और कांग्रेस के साथ समान दूरी बनाए रखने की नीति का पालन कर रही है.

बनेगा ठोस विपक्षी गठबंधन
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आने वाले दिनों में विपक्षी गठबंधन के ठोस आकार लेने का भरोसा जताते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ लड़ाई में क्षेत्रीय दल अहम भूमिका निभाएंगे. अखिलेश ने कहा कि ‘विपक्षी गठबंधन या मोर्चा बनाने की कोशिश जारी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव अपने बलबूते प्रयास कर रहे हैं. मुझे भरोसा है कि आने वाले दिनों में एक विपक्षी गठबंधन आकार लेगा, जो भाजपा के खिलाफ लड़ेगा.’ एक सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘कई राज्यों में भाजपा की तुलना में कांग्रेस का अस्तित्व नहीं है. लेकिन क्षेत्रीय दल भाजपा के खिलाफ जी जान से लड़ रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि वे सफल होंगे.’ यह बताए जाने पर कि जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) जैसे क्षेत्रीय दल विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस को शामिल करना चाहते हैं. तो यादव ने कहा कि वे पहले से ही सबसे पुरानी पार्टी के साथ गठबंधन में हैं. उन्होंने कहा कि ‘यह बड़ी लड़ाई का सवाल है और कांग्रेस खुद इस लड़ाई में अपनी भूमिका तय करेगी.’

ममता बनर्जी और अखिलेश यादव हुए नए मोर्चे पर सहमत, दोनों कांग्रेस से बनाएंगे समान दूरी

चुनाव के बाद होगा PM का फैसला
यह पूछे जाने पर कि अगले लोकसभा चुनाव में विपक्षी खेमे का चेहरा कौन होगा? अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के बाद इसका फैसला किया जाएगा और अभी यह ‘उचित सवाल नहीं है.’ सपा प्रमुख ने दावा किया कि 2014 और 2019 में भाजपा द्वारा किया गया कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया. यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी, जिसे कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. इस पर यादव ने आरोप लगाया कि अमेठी में सपा कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है. उन्होंने कहा कि ‘अमेठी में हमारे कार्यकर्ता मारे जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सवाल कर रहे हैं कि उनके लिए कौन लड़ेगा. वहां के समाजवादी कार्यकर्ता ही एक-दूसरे का साथ दे रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता हमारे समर्थन में नहीं आ रहे हैं.’

Tags: Akhilesh yadav, Akhilesh Yadav Attack on BJP, Lok Sabha Election 2024, Samajwadi party

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: