सीएमओ लखनऊ ने जानकारी देते हुए बताया था कि छोटी बाजार निवासी सुनीता सिंह को AH3 वायरस का संक्रमण हुआ है. रायबरेली के स्वस्थ्य विभाग को यह जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. और आनन फानन एक टीम सुनीता के घर पहुंच गई. संचारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ऋषि बागची के मुताबिक एएच 3 में ए स्वाइन फ्लू का स्ट्रेन है जो काफी घातक है. जबकि एच3 सामान्य इन्फ्लूएंजा है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग नहीं सभी को इसके बचाव के लिए जागरूक रहने को कहा है.
साथ ही कोई ऐसे लक्षण सर्दी जुखाम बुखार से संबंधित आते हैं तो तुरंत ही अपना इलाज कराने की भी सलाह दी है. इसी के साथ ही जिले में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षकों के साथ ही चिकित्सकों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले लोगों की जांच करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : March 19, 2023, 06:38 IST