Tuesday, March 28th, 2023

Udayshivakumar Infra IPO: इंफ्रा सेक्टर की कंपनी का आ रहा आईपीओ, 20 मार्च से दांव लगाने का मौका : Lokmat Daily

Udayshivakumar Infra IPO: इंफ्रा सेक्टर की कंपनी का आ रहा आईपीओ, 20 मार्च से दांव लगाने का मौका : Lokmat Daily

हाइलाइट्स

IPO पर दांव लगाकर कमाई करने का एक नया मौका आने वाला है.
20 मार्च को आ रहा एक उदयशिवकुमार इंफ्रा का आईपीओ
आईपीओ का प्राइस बैंड 33 रुपये से 35 रुपये प्रति शेयर तय

नई दिल्ली. शेयर मार्केट में निवेशकों के लिए कमाई का एक और मौका मिलने वाला है. दरअसल, कंस्ट्रक्शन फर्म उदयशिवकुमार इंफ्रा लिमिटेड (Udayshivakumar Infra Ltd) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) लॉन्च होने वाला है. यह आईपीओ 20 मार्च को खुलेगा और इस पर दांव लगाने का आखिरी दिन 23 मार्च है.

कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 33 रुपये से 35 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी आईपीओ के जरिए 66 करोड़ रुपये जुटाएगी. 3 अप्रैल 2023 को शेयर बाजार में लिस्ट होने की संभावना है. बाजार जानकारों के मुताबिक, कंपनी के शेयर आज ग्रे मार्केट में 10 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें- शेयर बाजार में तेजी हो या गिरावट, हमेशा अपनाएं सफलता के ये 4 मंत्र, निवेशकों की हो जाएगी बल्ले बल्ले

शेयरों का आवंटन 28 मार्च 2023 को होने की संभावना
बोली लगाने वाला लॉट में आवेदन कर सकेगा और आईपीओ के एक लॉट में कंपनी के 428 शेयर शामिल हैं. कपनी के शेयरों का आवंटन 28 मार्च, 2023 को होने की संभावना है. एमएएस सर्विसेज लिमिटेड को इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है.

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?
आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Nova Agritech IPO: निवेशकों को मिलेगा पैसा बनाने का मौका! एग्री कंपनी लाएगी आईपीओ, SEBI के पास जमा कराए दस्तावेज

क्या करती है कंपनी
आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. उदयशिवकुमार इंफ्रा रोड कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़ी हुई है. यह कंपनी सरकारी विभागों सहित कर्नाटक में सड़कों, पुलों, नहरों और इंडस्ट्रियल एरिया कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स के लिए बोली लगाती है.

Tags: Business news, Business news in hindi, IPO, Share market

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: