गुरुवार को भी संचालन हो इसके लिए यात्रियों की मांग का सर्वे कराया गया था, जो पूरा हो गया और अब इस पर अंतिम निर्णय होना बाकी है. डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने बताया सोमवार को संचालन के लिए रेलवे ने समय सारणी जारी कर दी है. 20 मार्च से नया शेड्यूल लागू हो जाएगा. आशुतोष सिंह के अनुसार 18 फरवरी 2019 को दिल्ली से वाराणसी के बीच वंदे भारत चलाई गई थी. इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन शुरू होने के साथ ही दिल्ली से वाराणसी पहुंचने में अन्य सुपरफास्ट ट्रेनों के मुकाबले वंदे भारत ट्रेन 3 घंटे तक कम समय लगता है.
कानपुर औद्योगिक शहर है. दिल्ली से कानपुर और कानपुर से वाराणसी का वंदे भारत ट्रेन पर भी यात्रियों का अच्छा खासा लोड रहता है. दिल्ली, इलाहाबाद और वाराणसी के अलावा कानपुर से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी यह खुशखबरी है कि अब वंदे भारत 5 नहीं 6 दिन चलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : March 18, 2023, 23:23 IST