नई दिल्ली. Honda City Hybrid, Maruti Grand Vitara Hybrid और Toyota Hyryder Hybrid जैसे उत्पादों के लॉन्च के साथ मजबूत हाइब्रिड कार बाजार में काफी ग्रोथ देखी गई. जबकि मजबूत हाइब्रिड तकनीक भारत में अपने शुरुआती चरण में है. वर्तमान में, टोयोटा का हैडर सबसे अधिक बिकने वाला मजबूत हाइब्रिड मॉडल है, इसके बाद ग्रैंड विटारा और सिटी का स्थान है. इस बढ़ते बाजार का दोहन करने के लिए मारुति सुजुकी और होंडा जैसे कार निर्माता नए मॉडल लाएंगे. पेश हैं अपकमिंग दमदार हाइब्रिड SUV और MPV की कुछ अहम जानकारियां.
नई होंडा मिड साइज की एसयूवी जून 2023 में अपना ग्लोबल प्रीमियर करने के लिए तैयार है, इसके बाद इसका भारत लॉन्च होगा. यह मॉडल सिटी के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा और इसके अधिकांश डिजाइन तत्व होंडा की ग्लोबल एसयूवी के साथ साझा किए जाएंगे. इसकी लंबाई लगभग 4.2-4.3 मीटर होगी और यह 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों के साथ आएगी.
यह भी पढ़ें : फ्री में रिप्लेस हो जाएगा आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर का सस्पेंशन, पूरा ऑफर
कीमत
हालांकि शुरुआत में इसे पेट्रोल इंजन के साथ ही पेश किया जाएगा. डीजल इंजन नहीं होगा. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स शामिल होंगे. ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), कनेक्टेड कार टेक, 360 डिग्री कैमरा और मल्टीपल एयरबैग जैसे फीचर्स ऑफर पर हो सकते हैं. नई होंडा एसयूवी की कीमतें 12 लाख रुपये से शुरू होकर 19 लाख रुपये तक जाने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : एक, दो नहीं, पूरे 65 सेफ्टी फीचर से लैस कार होने वाली है लॉन्च, कीमत 10 लाख से कम !
इंजन और पावर
मारुति सुजुकी इस साल के अंत तक प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट में कदम रखने के लिए तैयार है. इस मॉडल के अगस्त 2023 में लॉन्च होने की खबर है. यह टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित होगी जो 2.0 लीटर पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड और 2.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है. जबकि पूर्व 186PS और 206Nm के लिए अच्छा है, बाद वाला 205Nm के साथ 174PS देता है. नई मारुति एमपीवी पर समान पावरट्रेन की पेशकश की जाएगी. ADAS तकनीक के साथ आने वाली इंडो-जापानी ऑटोमेकर की यह पहली पेशकश होगी. इसके ज्यादातर फीचर्स और कंपोनेंट्स इनोवा हाइक्रॉस जैसे ही होंगे. हालांकि, कार निर्माता अपनी नई एमपीवी में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : March 18, 2023, 22:29 IST
Like this:
Like Loading...