Tuesday, March 28th, 2023

राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी हुए गिरफ्तार, कल अंधेरी कोर्ट में होंगे पेश : Lokmat Daily

राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी हुए गिरफ्तार, कल अंधेरी कोर्ट में होंगे पेश : Lokmat Daily

मुंबई.  बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति आदिल दुर्रानी को मुम्बई पुलिस (Mumbai police) ने गिरफ्तार कर लिया है. लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की है. उसे कल अंधेरी कोर्ट में पेश किया जाएगा. राखी सावंत ने ही आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने आदिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी. राखी ने आरोप लगाया था कि आदिल ने उनसे पैसा और ज्वैलरी छीन लिया है.

राखी ने ये भी आरोप लगाया कि जब वह बिग बॉस मराठी में बतौर कंटेस्टेंट गई हुई थीं, तब आदिल ने उनके पैसों का दुरुपयोग किया. जबकि आदिल से उनकी (राखी) की मां की देखभाल करने के लिए कहा गया था. राखी की मां का 29 जनवरी को निधन हो गया था. वह लंबे समय से कैंसर से लड़ रही थीं. राखी ने आदिल को अपनी मां की मौत का जिम्मेदार भी बताया है. उन्होंने कहा कि आदिल उनकी मां की मौत के लिए जिम्मेदार है क्योंकि उन्होंने उनकी सर्जरी के लिए समय पर पैसे नहीं दिए थे. पुलिस ने आदिल दुर्रानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. जिसके बाद आदिल को थाने बुलाया गया था.

पुलिस को सारे सबूत दे दिए: राखी सावंत
राखी सावंत ने कहा कि उन्होंने सच्चाई का पता लगाने के लिए पुलिस को सारे सबूत दे दिए हैं.  इतना ही नहीं, राखी ने पिछले हफ्ते मीडिया के सामने यह भी खुलासा किया था कि आदिल का किसी से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी चल रहा है. कुछ घंटे पहले उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर आदिल संग उसकी भी तस्वीर शेयर की है. उन्होंने हाल में आदिल की कथित गर्लफ्रेंड का नाम भी बताया था. उन्होंने एक मीडिया बयान में कहा, “ये कोई मीडिया ये नाटक नहीं है. मेरी जिंदगी खराब की है इसने. मुझे मारा है, मेरा पैसा लूटा है कुरान पे हाथ रख के भी. इसने मेरे साथ धोखा किया है.”

Tags: Mumbai police, Rakhi sawant, Rakhi sawant husband

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: