रिपोर्ट : पीयूष शर्मा
मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश की छात्राएं इन दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखने के अभियान में जुटी हुई हैं. पोस्टकार्ड लिखने का यह अभियान राज्य के अलग-अलग जिलों में चल रहा है. प्रदेश के मुरादाबाद जिले से भी 2000 छात्राएं सीएम योगी के नाम पोस्टकार्ड लिख रही हैं. यह जानकारी कुंदरकी इंटर कॉलेज के प्रबंधक नवाब हुसैन ने न्यूज18 लोकल को दी.
नवाब हुसैन ने बताया कि बीते दिनों मुरादाबाद के कुंदरकी इंटर कॉलेज में नवभारत समाज कल्याण समिति एवं मलाला फंड ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के विस्तार के लिए गोष्ठी की थी. पोस्टकार्ड लिखने का यह अभियान इसी संस्था ने चलाया है. गोष्ठी में तय किया गया कि शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने और संवारने, साथ ही पढ़ाई में उभरती समस्याओं से सीएम को अवगत कराने के लिए यहां की छात्राएं 2000 से ज्यादा खत लिखेंगी.
लिखे जाएंगे 70 हजार पोस्टकार्ड
नवभारत समाज कल्याण समिति एवं मलाला फंड नाम की संस्था राष्ट्रीय स्तर पर पोस्टकार्ड अभियान चलाकर सरकार से बालिका शिक्षा को अधिक से अधिक सुलभ बनाने की मांग कर रही है. पूरे यूपी से 70 हजार से ज्यादा हस्तलिखित पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे जाएंगे.
जानिए खत में क्या की गई मांग
कुंदरकी इंटर कॉलेज के प्रबंधक नवाब हुसैन ने न्यूज18 लोकल को बताया कि विद्यालय से छात्राओं ने 2000 कार्ड सीएम योगी को भेजने का अभियान शुरू कर दिया है. जिसमें कुछ खत भेजे जा चुके हैं, तो वहीं कुछ खत भेजे जा रहे हैं. सीएम योगी को भेजें इस खत में 12वीं तक मुफ्त शिक्षा, यातायात के लिए साइकिल, पढ़ाई खर्च के लिए वजीफा, शिक्षा को सुलभ बनाने के साथ ही तरह-तरह की मुख्य मांगें की गई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Yogi Adityanath, Education news, Moradabad News
FIRST PUBLISHED : January 25, 2023, 16:37 IST