मौसम विभाग ने भी आगामी कुछ दिन क्षेत्र में बादल छाए रहने, मेघ गर्जना और बारिश की संभावना जताई है. कृषि विज्ञान विभाग के संयुक्त निदेशक बीडी शर्मा ने बताया किमासलपुर में 2 एमएम, सपोटरा में 4 एमएम, हिंडौन सिटी में 6 एमएम, सूरौठ में 3, श्रीमहावीरजी में 2 एमएम और नादौती में 1 एमएम बारिश दर्ज की है. (फोटो: धर्मेंद्र कुमार शर्मा/न्यूज 18 हिन्दी)