यह वारदात वाराणसी के थाना राजातालाब के मिल्कीपुर गांव में हुई है. यहां एक परिवार के मां, बेटे और बेटी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई है. मरनेवालों की पहचान रानी (55), पूजा गुप्ता (26) और उसके 18 साल के बेटे के रूप में की गई. रानी अपने पति से 6 साल से अलग रह रही थी. पति भोलानाथ गुप्ता पास के ही गांव में बड़े बेटे के साथ रहता है.
वारदात के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि रीना अपने परिवार के साथ दो दिनों से घर में बंद थी. दो दिनों तक घर के अंदर से कोई आहट नहीं आई तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचीं पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और जब अंदर प्रवेश किया तो तीनों के शव लुहलुहान मिले. पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए फौरन फॉरेंसिक टीम बुलाई. पुलिस की फॉरेंसिक टीम को मौके से डंडा, हंसिया और एक टूटी हुई कुर्सी मिली है.
राजातालाब थाने की पुलिस से मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त संतोष सिंह भी मौके पर पहुंचे. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पहली नजर में शक का घेरा बड़े दामाद पर जा रहा है. एक दिन पहले उसे घर पर देखा गया था. फिलहाल में उसका मोबाइल बन्द है और वह फरार है. पुलिस उसे तलाशने में लगी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : January 12, 2023, 17:51 IST