Tuesday, March 28th, 2023

कातिल पति: ‘बाजीगर’ फिल्‍म की तर्ज पर पत्‍नी को रेलवे ओवरब्रिज से दिया धक्‍का, सांसें चलती मिलीं तो पत्‍थर से कूचा सिर : Lokmat Daily

कातिल पति: ‘बाजीगर’ फिल्‍म की तर्ज पर पत्‍नी को रेलवे ओवरब्रिज से दिया धक्‍का, सांसें चलती मिलीं तो पत्‍थर से कूचा सिर : Lokmat Daily

आशीष जैन

नरसिंहपुर. मध्‍य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में हत्‍या की एक बेहद खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया है. हत्‍यारोपी पति ने पत्‍नी को बॉलीवुड फिल्‍म ‘बाजीगर’ के दृश्‍य की तर्ज पर मौत की नींद सुला दी. फिल्‍म के एक सीन में जिस तरह एक्‍टर शाहरुख खान ने शिप्‍ला शेट्टी की हत्‍या की उसी तरह आरोपी शख्‍स ने अपनी पत्‍नी की हत्‍या कर दी. जिले के करेली में इस हत्‍याकांड को अंजाम दिया गया. पूरी वारदात के बारे में जानकर पुलिस भी सन्‍न रह गई.

आरोप है कि करेली के सुभाष वार्ड निवासी शैलेन्द्र शर्मा ने अपनी 27 साल की पत्नी दीपा को मारने के लिए काफी खौफनाक तरीका अपनाया. होटल से लौटते समय शैलेन्द्र ने सर्द रात में पहले पत्नी दीपा को करेली के रेलवे ओवरब्रिज पर बिठाया, फिर सिगरेट के कश लगाए. इसके बाद शैलेंद्र ने दीपा को ओवरब्रिज से धक्‍का दे दिया. इस हादसे को शैलेन्द्र के दोस्त ने देख लिया. वह सन्न रह गया. शैलेन्द्र ने इसके बाद अपने दोस्त को घर छोड़ा. शैलेंद्र ओवरब्रिज से करीब 50 फुट नीचे फेंकी गई अपनी बीबी दीपा को आकर देखा तो उनकी सांसें चल रही थीं. इसके बाद शैलेन्द ने दीपा के सिर को पत्‍थर से कूच दिया.

आपके शहर से (भोपाल)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

Mumbai Crime: ठाणे में महिला से दोस्ती को लेकर शख्स की हत्या, बीच बाजार में 4 बदमाशों ने मारा चाकू, जानें पूरा मामला 

क्‍यों की पत्‍नी की हत्‍या?
दरअसल, ये उस बात का बदला बताया जा रहा है जब दीपा ने शैलेन्द्र के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करा उसे जेल की हवा खिलाई थी. कुछ समय पहले दीपा की शिकायत पर शैलेन्द्र के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी. जैसे-तैसे सुलह कर दोनों फिर एक साथ रह रहे थे. हालांकि, शैलेन्द्र प्रतिशोध की आग में जल रहा था. आरोपी ने 5 जनवरी की रात अपनी पत्नी से शहर से होटल में डिनर करने के लिए चलने की बात कही. बताया जाता है कि यह बात दीपा को हजम नहीं हुई. दीपा ने जब मना किया तो उसकी सास ने उन्‍हें डांटा. दीपा ने अपनी मां को भी यह बात बताई थी. अब दीपा के परिजन न्‍याय मांग रहे हैं.

खुद दी पुलिस को जानकारी
आरोपी शैलेंद्र ने दीपा की मौत के बाद खुद को जख्मी कर 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को इसकी सूचना दी. उसने हत्या को हादसा बताने की कोशिश की थी. शैलेंद्र ने पुलिस को बताया कि जब वह अपनी पत्नी दीपा के साथ होटल से खाना खाकर लौट रहे थे, तभी वह सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए. बाइक पर बैठी दीपा ब्रिज से नीचे जा गिरी और वह भी घायल हो गया. करेली पुलिस तफ्तीश में जुट गई. दीपा के आसपास के हालात और चप्पलों की जमावट देख पुलिस ने पहली ही नजर में इस मामले को हत्या का समझ लिया. पुलिस ने शैलेन्द्र से पूछताछ शुरू की और बाद में वारदात के समय साथ रहे उसके चश्मदीद दोस्त से भी पूछताछ की गई तो मामला साफ हो गया. दोस्त ने घटना की पूरी कहानी बता दी.

Tags: Crime News, Madhya pradesh news

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: