Tuesday, March 28th, 2023

Axis Ace Credit Card: कैशबैक क्रेडिट कार्ड्स का बादशाह है ऐस क्रेडिट कार्ड, जानें खासियतें : Lokmat Daily

Axis Ace Credit Card: कैशबैक क्रेडिट कार्ड्स का बादशाह है ऐस क्रेडिट कार्ड, जानें खासियतें : Lokmat Daily

हाइलाइट्स

इस कार्ड के जरिए गूगल पे ऐप पर मोबाइल-डीटीएच रिचार्ज और बिल पेमेंट करने पर अनलिमिटेड 5% कैशबैक मिलता है.
इस कार्ड के जरिए स्विगी, जोमैटो और ओला पर पेमेंट करने अनलिमिटेड 4 फीसदी कैशबैक कमा सकते हैं.
अन्य सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजैक्शन पर अनलिमिटेड 2 फीसदी कैशबैक कमा सकते हैं.

नई दिल्ली. मार्केट में कई कैशबैक क्रेडिट कार्ड्स मौजूद हैं. इस तरह के कार्ड में कैशबैक आपके क्रेडिट कार्ड अकाउंट में दिया जाता है. इसमें रिवार्ड प्वाइंट को रिडीम करने की जरूरत हीं है. हालांकि कई कैशबैक कार्ड किसी खास मर्चेंट पर खर्च करने के मामले में फायदेमंद होते हैं. ऐसे में एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड (Axis Bank ACE Credit Card) एक बेहतर कैशबैक कार्ड माना जाता है. इस कार्ड के जरिए कुछ कैटेगरी को छोड़कर कहीं भी ट्रांजैक्शन करने पर 2 फीसदी कैशबैक मिलता है.

कार्ड के खास फीचर्स
>> इस कार्ड के जरिए Google Pay ऐप पर मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट (ब्रॉडबैंड, एलपीजी, बिजली, गैस और पानी) करने पर अनलिमिटेड 5 फीसदी कैशबैक मिलता है.
>> इस कार्ड के जरिए स्विगी, जोमैटो और ओला पर पेमेंट करने अनलिमिटेड 4 फीसदी कैशबैक मिलता है.
>> अन्य सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजैक्शन पर अनलिमिटेड 2 फीसदी कैशबैक कमा सकते हैं.
>> फ्यूल, ईएमआई, ई-वॉलेट लोड, रेंट पेमेंट आदि पर कोई कैशबैक नहीं मिलता है.
>> पेट्रोल पंपों पर फ्यूल खरीद का पेमेंट इस कार्ड से करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा. एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 500 रुपये फ्यूल सरचार्ज माफ हो सकता है.
>> इस कार्ड के जरिए आप साल में 4 बार फ्री में डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं.
>> यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Flipkart Axis Bank Super Elite Credit Card: फ्लिपकार्ट पर पाएं 12% तक कैशबैक, जानिए कार्ड के फीचर्स

कैशबैक को रिडीम करने की जरूरत नहीं
एक्सिस बैंक के ऐस क्रेडिट कार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कैशबैक पर किसी तरह की कैपिंग नहीं है. मतलब आप एक बिलिंग साइकिल में अनलिमिटेड कैशबैक हासिल कर सकते हैं. वर्तमान बिलिंग साइकिल में अर्न किया गया कैशबैक अगले बिलिंग डेट से 3 दिन पहले क्रेडिट कार्ड के अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- Cashback SBI Card: कहीं भी ऑनलाइन शॉपिंग करने पर मिलेगा 5% कैशबैक, कोई मर्चेंट रिस्ट्रिक्शन नहीं

ACE Credit Card के चार्जेज
>> इस कार्ड की ज्वाइनिंग फी 499 रुपये है. हालांकि कार्ड जारी होने के 45 दिन के अंदर 10 हजार रुपये खर्च करने पर एनुअल फी रिवर्स कर दी जाएगी.
>> इस कार्ड की एनुअल फी 499 रुपये है. हालांकि एक साल में 2 लाख रुपये खर्च करने पर एनुअल फी माफ कर दी जाएगी.

Tags: Axis bank, Business news, Business news in hindi, Cashback Offers, Credit card

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: