Tuesday, March 28th, 2023

New Year Party: प्रकृति के बीच मनाए अपने नए साल का जश्न, मसूरी झील है बेस्ट स्पॉट  : Lokmat Daily

New Year Party: प्रकृति के बीच मनाए अपने नए साल का जश्न, मसूरी झील है बेस्ट स्पॉट  : Lokmat Daily

गाजियाबाद के मसूरी झील में आप अपने नया साल का जश्न बना सकते हैं. अगर आप भी शोर-शराबे से दूर शांति और सुकून के बीच इस जश्न को मनाने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक परफेक्ट स्पॉट हो सकता है. मसूरी झील में एक्वा पार्क में आपको विभिन्न मछलियां भी देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही बोटिंग और साइड सीइंग का अपना अलग आनंद है.

आप अपने दोस्तों के बीच इस प्रकृति को महसूस करते हुए नए साल का जश्न मना सकते हैं. News 18 Local से बात करते हुए मसूरी झील प्रबंधक रजनीश ने बताया हमारी कोशिश से लोग नए साल के जश्न को प्रकृति के बीच बनाएं और साथ ही प्रकृति को बचाने का भी संदेश अपने साथ लेकर जाए. इससे अच्छी और क्या बात हो सकती है कि आप नए साल की शुरुआत एक पौधा लगाकर करें. हम उस दौर में जी रहे हैं जहां प्रदूषण रोजाना तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में मसूरी झील न्यू ईयर पार्टी के लिए एक परफेक्ट स्पॉट है.

अक्सर लोग न्यू ईयर पार्टी क्लब, मॉल, बार या फिर दोस्तों के घर करते है. पर इस बार आप भी कुछ अलग महसूस करना चाहते है तों मसूरी झील आपके लिए एक परफेक्ट स्पॉट है . यहां आपको हजार रुपये पर हेड के हिसाब से एंट्री मिलेगी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : December 31, 2022, 20:13 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: