हाइलाइट्स
जनवरी 2021 में मस्क की पर्सनल नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई थी.
तब उन्होंने अमेजन के मालिक जेफ बेजोस को भी पीछे छोड़ दिया था.
इस बात की जानकारी हाल ही में ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स ने दी है.
नई दिल्ली. एलन मस्क हर समय किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. इस बार वो उनकी संपति में आई कमी की वजह से चर्चा में आ गए. दरअसल, मस्क 200 बिलियन डॉलर की संपत्ति गंवाने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं. इस बात की जानकारी हाल ही में ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स ने दी है. जनवरी 2021 में मस्क की पर्सनल नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई थी, तब उन्होंने अमेजन के मालिक जेफ बेजोस को भी पीछे छोड़ दिया था.
बता दें कि ऐसा अक्टूबर 2022 में ट्विटर अधिग्रहण के बाद मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में आई गिरावट के कारण हुआ है. टेस्ला के शेयरों में हालिया गिरावट के बाद 51 साल के मस्क की टोटल नेटवर्थ 137 बिलियन डॉलर तक गिर गई है.
ये भी पढ़ें: Forex Reserves: लगातार दूसरे हफ्ते घटा देश का खजाना, जानें कितना है गोल्ड रिजर्व
4 नवंबर 2021 को मस्क की संपत्ति 340 बिलियन डॉलर थी
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक हाल के हफ्तों में टेस्ला के शेयरों में कमजोरी, खासकर बीते मंगलवार को इसमें आई 11 प्रतिशत की गिरावट के कारण मस्क की संपत्ति अब 137 बिलियन डॉलर (करीब 11.33 लाख करोड़ रुपये) रह गई है. बता दें कि 4 नवंबर 2021 को मस्क की संपत्ति बढ़र 340 बिलियन डॉलर हो गई थी. ऐसे में तब से लेकर अब तक मस्क की संपत्ति में 200 बिलियन डॉलर से अधिक की गिरावट आ चुकी है.
बर्नार्ड अरनॉल्ट ने एलन मस्क को छोड़ा पीछे
पिछले महीने फ्रांसीसी बिजनेस टाइकून और LVMH के फाउंडर बर्नार्ड अरनॉल्ट ने एलन मस्क को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर आदमी का ताज अपने नाम कर लिया है. हालांकि मस्क अब भी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: NDTV में अब अडाणी ग्रुप का राज! मोटी रकम चुकाकर लिया मालिकाना हक, धड़ाधड़ गिरे दिग्गजों के इस्तीफे
ट्विटर को खरीदने के लिए मस्क ने बेचे थे टेस्ला के शेयर्स
अक्टूबर 2021 में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था. तब इसकी कीमत को चुकाने के लिए मस्क ने इलेक्ट्रॉनिक कार कंपनी टेस्ला के शेयर्स बेचे थे. इसके बाद से यह कंपनी उनकी लार्जेस्ट एसेट नहीं रही.
65% से अधिक टूटे टेस्ला के शेयर
टेस्ला के शेयरों इस वर्ष 65% से अधिक की गिरावट आ चुकी है. 2022 की शुरुआत में टेस्ला के शेयर 400 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर बिक रहे थे जो अब 123.18 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए है. शेयर्स बेचे जाने के बाद भी मस्क टेस्ला के सबसे बड़े शेयर होल्डर बने हुए हैं. उनके पास कंपनी की सबसे ज्यादा 13.4% हिस्सेदारी है. बीते साल कंपनी की मार्केट वैल्यू 1 ट्रिलियन डॉलर थी, जो गिरकर 495 बिलियन डॉलर पर आ गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Elon Musk, Twitter, Twitter Account, World Richest Person
FIRST PUBLISHED : December 31, 2022, 22:05 IST