Tuesday, March 28th, 2023

UP: मऊ में मासूम से गैंगरेप, पीड़िता के परिवार को पुलिस ने भगाया, की धक्का-मुक्की : Lokmat Daily

UP: मऊ में मासूम से गैंगरेप, पीड़िता के परिवार को पुलिस ने भगाया, की धक्का-मुक्की : Lokmat Daily

हाइलाइट्स

परिवार वालों के शिनाख्त के आधार पर दो को गिरफ्तार करने का दावा.
पीड़िता के परिवार वालों ने पुलिस पर आरोपियों से मिलने का आरोप लगाया.

मऊ. उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद (Mau) के थाना घोसी कोतवाली के अंतर्गत एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही दबंग 3 लोगों ने  गैंगरेप किया. 7वीं क्लास की छात्रा को घर से उठाकर मुंह दबाकर ले जाकर पास के ही ट्यूबल में हाथ-पैर-मुंह में कपड़े डाल कर बांध दिया और गैंगरेप (Gang Rape) किया. जानकारी होते ही गांव के लोग दौड़े तो दरवाजा में ताला मार कर फरार हो गए. घटना की सूचना थाना घोसी कोतवाली को मिली, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू कर दी और परिवार के शिकायत पर तीन लोग आदित्य यादव ,अमरेश सचिन यादव , के खिलाफ 6 गंभीर धाराओं 376D, 342, 504, 506, 5, 6 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

पुलिस ने सूचना और परिवार वालों के शिनाख्त  के आधार पर  दो को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. पुलिस पीड़िता लड़की का मेडिकल करा रही थी. महिला जिला चिकित्सालय में कराया जा रहा था तो पिता मां चाचा बूढ़ी दादी भाई गांव का प्रधान पीड़िता से मिलना बात करना चाहता था, लेकिन पुलिस धक्का मारकर भगा दिया और मिलने नहीं दिया. परिवार से पीड़िता को लेकर पुलिस गाड़ी में भाग गई. परिवार के लोगों और ग्रामीणों ने इसके बाद जमकर पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए.  पीड़िता के परिवार वालों ने पुलिस पर आरोपियों से मिलने का आरोप लगाया है.

पिता ने बताया कूड़ा फेंकने गई थी बेटी

लड़की के पिता ने बताया कि मेरी बेटी सुबह में कूड़ा फेंकने के लिए गई थी. कोहरा का फायदा उठाते हुए गांव के ही कुछ लड़कों ने उसे मुंह दबा कर उठा लिया. इसके बाद उठा कर ले जाते समय खेत में काम कर रहे कुछ मजदूरों ने देखा तो शोर मचाया. यह बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और सभी लोगों ने ढूंढना शुरू कर दिया. कुछ समय बाद हम लोग स्थानीय एक ट्यूबेल पर पहुंचे जो कि हमारे घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर था. वहां पर ताला बंद था. हम लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना भी दे दी थी. हम लोगों ने ट्यूबवेल में झांकने की कोशिश की तो एक सुराख दिखा, जिसमें मोबाइल डालकर हम लोगों ने वीडियो कॉल कर देखा तो हमारी लड़की के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था.

इसका हम लोगों ने तुरंत वीडियो भी बना लिया था. सूचना पाकर पुलिस भी आ गई थी. पुलिस की मौजूदगी में ताले को तोड़ा गया. लड़की को बंधन से मुक्त करा कर थाने लाया गया. शाम 4:00 बजे पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. वही एक अभी फरार चल रहा है.

Tags: Gang Rape, UP news, UP police

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: