नई दिल्ली. बीएसई और एनएसई में बुधवार की तुलना में गुरुवार को शुरुआती तेजी देखी गई. वीकली एक्सपायरी के दिन उतार-चढ़ाव के बाद बाजार बढ़त पर बंद हुआ. आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में तेजी हावी रही। वहीं बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 443.19 अंक यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 52,265.72 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी (Nifty) 143.40 अंक यानी 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 15,556.70 के स्तर पर बंद हुआ.
टॉप लूजर और गेनर
गुरुवार के कारोबार में Maruti Suzuki, Hero MotoCorp, Eicher Motors, M&M और Bajaj Auto निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Reliance Industries, Coal India, NTPC, Power Grid Corporation और Grasim Industries निफ्टी के टॉप लूजर रहे.
बुधवार को लाल निशान के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
इससे पहले बुधवार को कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 709.54 अंक यानी 1.35 फीसदी टूटकर 51,822.53 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 225.50 अंक यानी 1.44 फीसदी की टूटकर 15,413.30 के स्तर पर बंद हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BSE, Nifty, NSE, Sensex, Share market
FIRST PUBLISHED : June 23, 2022, 15:44 IST
Like this:
Like Loading...