नई दिल्ली. पिछले कुछ समय से विश्वभर की अर्थव्यवस्थाएं दबाव में है. इसका असर दुनियाभर के शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला है. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) भी पिछले काफी महीनों से प्रेशर में है. लेकिन, मंदी के इस मौसम में भी कुछ स्टॉक निवेशकों को मुनाफा दे रहे हैं. एक्सप्रो इंडिया (Xpro India share) का स्टॉक भी ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stock) शेयरों की लिस्ट में शामिल है. मशहूर निवेशक आशीष कचौलिया (Ashish Kacholia) के पोर्टफोलियो में शामिल इस स्टॉक ने पिछले दो सालों में 3,200 फीसदी रिटर्न देकर निवेशकों के वारे-न्यारे कर दिए हैं.
पिछले एक साल में भी इस स्टॉक ने निवेशकों को मोटा मुनाफा दिया है. एक साल में इस शेयर ने 450 फीसदी की छलांग लगाई है. एक्सप्रो इंडिया की मौजूदा मार्केट कैप 1,228 करोड़ रुपये है. इसका पिछले 20 दिनों का एवरेज वॉल्यूम 12,361 है. एक्सप्रो इंडिया का 52 वीक हाई 1,670 रुपये है तो एनएसई पर इसका 52-हफ्ते का न्यूनतम स्तर 160 रुपये है.
ये भी पढ़ें- Stock Market Opening : आईटी और ऑटो शेयरों ने दी बाजार को मजबूती, सेंसेक्स 325 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,500 के पार
एक साल में 182 से 1030 रुपये के लेवल पर पहुंचा
लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्सप्रो इंडिया का स्टॉक अपने 52 वीक हाई 1,670 रुपये को छूने के बाद से अब प्रॉफिट बुकिंग के दबाव में है. यही कारण है कि पिछले एक महीने में यह 10 फीसदी गिर चुका है. हालांकि वर्ष 2022 में यह शेयर 8 फीसदी चढ़ा है और 937 रुपये से बढ़कर 1030 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले एक साल में इस शेयर में 450 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है. एक साल पहले इसका भाव 182 रुपये था, जो अब बढ़कर 1,030 रुपये हो चुका है. इसी तरह पिछले दो साल में एक्सप्रो इंडिया के शेयर में 3,200 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है और यह इस अवधि में 31 रुपये से बढ़कर 1,030 रुपये पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें- क्यों बढ़ रही सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की चमक, महामारी में निवेशकों ने लगाया सबसे ज्यादा दांव, छह साल में 10 गुना बढ़ गया निवेश
एक लाख के बन गए 33 लाख
एक्सप्रो इंडिया के शेयर ने पिछले दो साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने वर्ष 2022 के शुरुआत में इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे तो आज उसे 1.08 लाख रुपये मिल रहे हैं. अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में एक लाख रुपये निवेश किए थे तो आज उसका यह निवेश साढ़े पांच गुना बढ़कर 5.50 लाख रुपये की शक्ल ले चुका है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market
FIRST PUBLISHED : June 23, 2022, 12:08 IST